बिहार में आज से मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तहत 0 से 5 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण पहले चरण की शुरुआत हुई है। यह टीकाकरण 16 सितंबर तक चलेगा। 12 प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीके दिये जायेंगे। इसमें खसरा और रूबेला, निमोनिया, डिप्थीरिया, टिटेनस, जापानी इंसेफेलाइटिस, पोलियो सहित सहित कई गंभीर रोगों से बचाव के टीके शामिल हैं। इस मिशन के तहत गर्भवती माताओं को भी टीके दिये जायेंगे।
राज्य में दूसरे चरण और तीसरे चरण के तहत भी मिशन इंद्रधनुष टीके दिये जायेंगे। दूसरा चरण 9 से 14 अक्तूबर तक जबकि तीसरा चरण 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक निर्धारित है। यह टीकाकरण सभी सरकारी अस्पतालों में होगा।