बिहार में किशनगंज में जन-कल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए आज से 3 दिवसीय फोटो प्रदर्शनी और पोषण जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का उदघाटन किशनगंज के नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान और एस एस बी की 12वीं बटालियन के उप समादेष्टा अनुराग श्रीवास्तव ने किया।
फोटो प्रदर्शनी का आयोजन ओरिएंट पब्लिक स्कूल परिसर में सूचना प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो की भागलपुर इकाई की ओर से किया जा रहा है। समारोह को संबोधित करते हुए नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि जन कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में सही जानकारी पहुंचा कर ही लाभार्थियों को सशक्त किया जा सकता है। इससे वे अपने अधिकारों के प्रति जागरुक होंगे। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक सरयू मिश्र ने स्कूल के बच्चों में पोषण को लेकर जागरुकता बढाने पर जोर दिया। केंद्रीय संचार ब्यूरो,भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि चित्र प्रदर्शनी के दौरान राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर भी कई जानकारियां दी जा रही हैं।