बीड़-बिलिंग में क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप की तैयारियों पर मुख्य संसदीय सचिव पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। 26 अक्तूबर से 2 नवंबर तक बीड़-बिलिंग में आयोजित होने वाले पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप का आयोजन बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन, साड़ा और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। किशोरी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दिशा-निर्देशों पर बैजनाथ के बीड़-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग का प्री-वर्ल्ड कप का आयोजन प्रदेश और जिला कांगड़ा के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जिला कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तार, अंतरराष्ट्रीय स्तर का जू और गोल्फ कोर्स निर्माण भी सरकार प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ की बीड़-बिलिंग दुनियां की बेहतरीन साइट है और दुनियाभर के पैराग्लाइडर प्रतिभागी और पर्यटक यहां पहुंचते हैं। इस साइट से एकसाथ 30 पायलट उड़ान भरने की क्षमता के साथ-साथ लगभग 270 किलोमीटर क्षेत्र उड़ान होने विश्व मे इसकी अपनी पहचान है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के लिए 32 देशों के 180 पैराग्लाइडर पायलटों ने अपना पंजीकरण करवाया है। उन्होंने कहा कि घाटी में मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ बिलिंग में टेकऑफ साइट पर पायलटों की सुविधा के लिए जूट से निर्मित इको फ्रेंडली मैट बिछाया जाएगा ताकि पर्यावरण को भी नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार, बिलिंग में पैराग्लाइडिंग एवं साहासिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव सहयोग कर रही है। उन्होंने पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप के आयोजन को बेहतर तरीके से करने के लिए गंभीरता से कार्य करने पर बल दिया। उन्होंने सभी विभागों से अपना सक्रिय सहयोग देकर बीड़-बिलिंग क्षेत्र के सौंदर्य और सुविधाओं को सुदृढ़ करने की अपील की। सीपीएस ने कहा कि दुनियाभर से खिलाड़ी और पर्यटक आयोजन के दौरान बैजनाथ, बीड़-बिलिंग क्षेत्र में मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता की सफलता के लिए सरकार हर सम्भव सहयोग कर रही है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि यह प्रदेशवासियों का आयोजन है और इसमें सभी की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सड़कों को ठीक करने, बेहतर पेयजल व्यवस्था, सोलर लाइट्स व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, मेडिकल सुविधा, कानून व्यवस्था, पार्किंग, सफाई व्यवस्था, और ट्रेफिक को सुचारू बनाने के लिए विभागों निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने इस क्षेत्र की चारों पंचायतों को 10-10 सोलर लाइट्स देने की घोषणा की। किशोरी लाल ने कहा कि प्राकृतिक आपदा की मार से ग्रसित प्रदेश को पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप के आयोजन से पर्यटन क्षेत्र को बूस्ट मिलेगा और पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश पर बीड़ लैंडिंग साइट पर प्रतियोगिता के दौरान 30 और 31 अक्तूबर तथा 1 नवंबर को बैजनाथ-बीड़-बिलिंग कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा।
neww | October 9, 2023 4:10 PM | HIMACHAL PRADESH NEWS
बीड़-बिलिंग में क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप की तैयारियों पर मुख्य संसदीय सचिव राज किशोरी लाल की अध्यक्षता में बैठक का हुआ आयोजन
