मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 21, 2023 4:56 PM | Jharkhand | रांची

printer

बुंडू नगर पंचायत द्वारा मानव मल को प्राकृतिक तौर पर उपचारित कर खाद बनाने के लिए फिक्ल स्लग ट्रीटमेंट प्लांट-एफएसटीपी स्थापित की

बुंडू नगर पंचायत द्वारा मानव मल को प्राकृतिक तौर पर उपचारित कर खाद बनाने के लिए फिक्ल स्लग ट्रीटमेंट प्लांट-एफएसटीपी स्थापित की गई है। इस प्लांट को देखने के लिए अमेरिका के शहरी विकास मंत्रालय से लॉया डोमीनिक कल बुंडू पहुंची। लॉया डोमीनिक के साथ शहरी विकास मंत्रालय दिल्ली और झारखंड के प्रतिनिधि भी शामिल थे। टीम सदस्यों में आर. के. श्रीनिवासन, परियोजना निदेशक कुमार साकेत और बिनय बेहेरा, टीम लीडर, अमृत शामिल थे। एफएसटीपी, बुंडू के परियोजना प्रबंधक विवेक कुमार सिंह ने बताया कि बुंडू स्थित यह प्लांट नेचर बेस्ड है। इस मौके पर लॉया डोमीनिक ने प्लांट परिसर में एक पौधा भी लगाया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला