ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कल पूर्वी दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन के लिए जायेंगे। श्री सुनक के अक्षरधाम मंदिर आने की खबर मिलते ही मंदिर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अक्षरधाम मंदिर के एक अधिकारी ज्योतिंद्र दवे ने यह जानकारी देते हुये कहा कि मंदिर प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में ब्रिटेन उच्चायोग ने बताया है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री अक्षरधाम मंदिर आएंगे। श्री दवे ने कहा कि प्रधानमंत्री सुनक और उनकी पत्नी का स्वागत प्रवेश द्वार मयूर द्वार पर किया जायेगा।
neww | September 9, 2023 8:11 PM | दिल्ली-अक्षरधाम-ऋषि सुनक
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कल पूर्वी दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन के लिए जायेंगे
