विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज भटियात विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बगढार के खिरडीधार में बाबा लखदाता छिंज मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। बाबा लखदाता मेला कमेटी बगढार के पदाधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष को सम्मानित किया। उन्होंने मेला कमेटी और आयोजकों को मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेले व त्यौहार हमारी संस्कृति के परिचायक हैं। मेले व त्यौहार स्थानीय लोगों के आपसी मेल मिलाप के साथ-साथ सामुदायिक व व्यापारिक रूप से भी लोगों की आकांक्षाओं व आवश्यकताओं को पूर्ण करते हैं।मेले मनोरंजन के साथ-साथ हमारी संस्कृति और परंपराओं को संजोए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन से प्रेम और आपसी भाईचारा बढ़ता है और पूरे प्रदेश में उत्सवों और त्योहारों के अवसर पर मेलों का आयोजन होता है। मेलों में लोग बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं और खरीददारी इत्यादि करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के सहयोग से मेलों और उत्सवों को महत्व को बढ़ाने का प्रयास कर अधिक मनोरंजक बनाने के लिए भी प्रयासरत है।
विधानसभा अध्यक्ष ने मेला कमेटी को मेले के सफल आयोजन के लिए 31 हजार रुपये सहयोग राशि देने की घोषणा की। उन्होंने खिरडीधार के मेला मैदान के सौंदर्यीकरण और ग्राम पंचायत बगढार के महिला मंडल के भवन निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया।