भारतीय जनता पार्टी की दूसरी परिवर्तन यात्रा का रथ कल छत्तीसगढ़ के जशपुर से रवाना होगा। मां रानी खुड़िया देवी की पूजा-अर्चना के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा इस रथ को हरी झंडी दिखाएंगे। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल इस यात्रा का नेतृत्व करेंगे। वहीं, पूर्व सांसद रामविचार नेताम के अलावा मोतीलाल साहू और प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव इसके संयोजक बनाए गए हैं।
रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय से आज सांसद सुनील सोनी और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस रथ को जशपुर के लिए रवाना किया। जशपुर से शुरू होने वाली भाजपा की परिवर्तन यात्रा दो संभागों के चौदह जिलों के उनतालीस विधानसभा क्षेत्र तक पहुंचेगी। इस दौरान हर विधानसभा क्षेत्र में आमसभा भी होगी।
गौरतलब है कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा का पहला चरण बीते बारह सितंबर को दंतेवाड़ा से शुरू हुआ है।