भारतीय जनता पार्टी की दूसरी परिवर्तन यात्रा का रथ आज छत्तीसगढ़ के जशपुर से रवाना हुआ। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने इस रथ को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर पिछले चुनाव के दौरान तैयार घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पिछले साढ़े चार साल से छत्तीसगढ़ की जनता को सिर्फ छलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस परिवर्तन यात्रा के माध्यम से प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी को जनता के सामने ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में गरीब कल्याण के लिए काम किया जा रहा है। इस कार्य को छत्तीसगढ़ में और आगे ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों और महिलाओं को सशक्त करने के साथ ही युवाओं को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। श्री नड्डा ने कहा कि आज भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ही नहीं बल्कि दुनिया को भी आगे बढ़ा रहा है।
श्री नड्डा ने बताया कि आज जशपुर से शुरू हो रही यह परिवर्तन यात्रा चालीस विधानसभाओं की यात्रा कर बिलासपुर पहुंचेंगी। वहीं, बारह सितंबर से दंतेवाड़ा से शुरू हुई पहली परिवर्तन यात्रा भी बिलासपुर पहुंचेगी, जहां दोनों यात्रा का समापन होगा। श्री नड्डा ने कार्यकर्ताओं से इस परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए पूरे मन से कार्य करने का आव्हान किया।