मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज बिहार का दौरा करेंगे

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज बिहार के दौरे पर जायेंगे। वे पटना में पार्टी संस्थापक नेताओं में से एक कैलाशपति मिश्र की जयंती शताब्‍दी समारोह का उद्घाटन करेंगे। श्री नड्डा पार्टी की बिहार इकाई के नेताओं के साथ भी बातचीत करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि भाजपा अध्यक्ष एक दिन की यात्रा के दौरान अनेक बैठकों में भी शामिल होंगे।

जयंती शताब्‍दी समारोह में हिस्सा लेने के बाद श्री नड्डा पार्टी की राज्‍य कोर समिति और भाजपा विधायकों की बैठक में भी शामिल होंगे।

बिहार की भारतीय जनता पार्टी इकाई ने कैलाशपति मिश्र के जयंती शताब्‍दी समारोह के सिलसिले में राज्‍य में छह अक्टूबर से तीन नवम्बर तक अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया है।

श्री नड्डा की यात्रा को अगले लोकसभा चुनाव के संबंध में आई.एन.डी.आई.ए गठबंधन के नेताओं की बैठकों और राज्‍य में जाति आधारित गणना के आंकड़े जारी किये जाने के मद्देनजर महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है।

जातिगत गणना की रिपोर्ट पर विभिन्‍न राजनीतिक दलों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला