भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही दूसरी परिवर्तन यात्रा के तहत कोरबा में हुई प्रेसवार्ता में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में शराबबंदी, महिलाओं को मासिक पेंशन, चार मुफ्त गैस सिलेंडर देने के साथ ही अनेक वायदे किए थे, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया। श्री पाठक ने कहा कि केन्द्र सरकार के सहयोग से उत्तरप्रदेश में 46 लाख पचास हजार लोगों को मकान दिया गया, लेकिन छत्तीसगढ़ में सोलह लाख जरूरतमंद अपने मकान का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार पर विभिन्न योजनाओं में भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाया।
गौरतलब है कि जशपुर से निकली दूसरी परितर्वन यात्रा आज कोरबा जिले के उरगा और भैस्मा पहुंची, जहां बारिश के बीच कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। वहीं, करतला में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक सहित अन्य नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया। इस यात्रा में पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर, अनुराग सिंहदेव, मोतिलाल साहू और नवीन मारकंडे सहित अनेक नेता शामिल हुए। वहीं, दंतेवाड़ा से निकली पहली परिवर्तन यात्रा आज धमतरी पहुंची, जहां यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। इसमें विधायक बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा और विधायक रंजना साहू सहित अनेक भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।