मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

भाजपा ने राहुल गांधी पर जाति आधारित जनगणना पर समाज को बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया

भारतीय जनता पार्टी ने जाति आधारित जनगणना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी पर आज तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। पार्टी ने उन पर राजनीतिक लाभ के लिए समाज को बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि आजादी से लेकर वर्ष 2014 तक कांग्रेस ने हमेशा जाति जनगणना का विरोध किया। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से यह स्पष्ट करने को कहा कि जब कांग्रेस दशकों तक सत्ता में थी तो उसने जाति जनगणना क्यों नहीं कराई। श्री प्रधान ने कहा कि जाति आधारित जनगणना कराने का संवैधानिक अधिकार सिर्फ केंद्र सरकार को है। उन्होंने श्री गांधी पर जाति जनगणना को लेकर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। श्री प्रधान ने पूछा कि क्या यह सच नहीं है कि कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने मंडल आयोग के तहत केंद्र सरकार की नौकरियों में पिछड़ों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण का विरोध किया था।
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस कार्य समिति ने राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना के विचार का समर्थन करने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया है। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री गांधी ने विश्वास व्यक्त किया था कि आई एन डी आई ए के ज्‍यादातर दल जाति आधारित जनगणना का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि जाति जनगणना का समर्थन करने का कांग्रेस कार्य समिति का निर्णय गरीबों के हित में प्रगतिशील और शक्तिशाली कदम है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला