मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

भाजपा प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि झामुमो के नेताओं ने डुमरी उप चुनाव में हार स्वीकार कर ली है

भाजपा प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि झामुमो के नेताओं ने डुमरी उप चुनाव में हार स्वीकार कर ली है और बौखलाहट में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने झामुमो पर 2019 के विधानसभा चुनाव में किये घोषणाओं को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अब डुमरी विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन की मांग है। झामुमो कांग्रेस और राजद गठबंधन को चोट करने के लिए डुमरी की जनता ने कमर कस ली है। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने डुमरी विधानसभा क्षेत्र के तेलो मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष जनसंपर्क अभियान चलाया और वोट की अपील की। उधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कल चंद्रपुरा और नावाडीह में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि उनकी पार्टी की सरकार विकास की बुनियाद पर चुनाव लड़ रही है। वहीं झामुमो के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा और आजसू पार्टी पर जमकर निशाना साधा। वे कल पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने भाजपा और आजसू के नेताओं पर झारखंड के आदिवासी-मूलवासियों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला