भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस की कोरे वादे करने की नीति को रिपोर्ट कार्ड राजनीति में बदल दिया है। जयपुर में एक चुनावी कार्यक्रम में श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही लूट, तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार करती है वहीं भाजपा गरीबों, वंचितों, महिलाओं, युवाओं और किसानों को सशक्तीकरण के लिए कार्य करती है।
श्री नड्डा ने राज्य के सभी जिलों से सुझाव लेने के लिए 51 रथों को रवाना किया। सुझाव आपका संकल्प हमारा अभियान के अंतर्गत ये रथ अगले 15 दिनों में दो सौ विधानसभाओं में जाएंगे। श्री नड्डा ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण के आरोप लगाए।