मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

भारतीय कॉर्पोरेट विधि सेवा, 2021- 2022 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की

 
भारतीय कॉर्पोरेट विधि सेवा, 2021- 2022 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय कॉर्पोरेट विधि सेवा के अधिकारी भारत में व्यापार और उद्योग की वृद्धि और विकास के सूत्रधार हैं। उन्होंने अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि इनका काम इसलिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्हें उद्योग और उद्यमिता के विकास को प्रोत्साहित करते हुए अच्छा कॉर्पोरेट प्रशासन सुनिश्चित करना है। 
राष्‍ट्रपति ने कहा कि अच्छा कॉर्पोरेट प्रशासन आज बहुत प्रासंगिक और महत्वपूर्ण है और यह सुनिश्चित करना कॉर्पोरेट विधि सेवा अधिकारियों का कर्तव्य बनता है कि वे कंपनियों के प्रबंधन शेयरधारकों और अन्य हितधारकों के हित में काम करें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को कुशल शासन मॉडल के माध्यम से, यह सुनिश्चित करना होगा कि कॉर्पोरेट संस्थाएं नैतिक संस्कृति का पालन करें और हितधारकों के अधिकारों का सम्मान करें। उन्होंने यह भी कहा कि देश के दीर्घकालिक सतत विकास और समावेशी विकास के लिए प्रभावी कॉर्पोरेट प्रशासन आवश्यक है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला