भारतीय डाक विभाग बिलासपुर प्रक्षेत्र द्वारा आज डाक सामुदायिक विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें आम लोगों को डाक से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही डाक सेवाओं के उपयोगकर्ताओं से डाक सेवाओं को और बेहतर करने के लिए फीडबैक लिया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि भारतीय डाक के साथ केन्द्र सरकार की विश्वसनीयता जुड़ी है। इससे पहले, भारतीय डाक की जनसंपर्क अधिकारी सुनीता द्विवेदी ने डाक सामुदायिक विकास कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। बिलासपुर प्रक्षेत्र के डाक अधीक्षक एचआर साहू ने बिलासपुर प्रक्षेत्र की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ और महिला सम्मान बचत पत्र के 120 नए खाते खोले गए।
neww | September 23, 2023 8:36 PM | Chhattisgarh
भारतीय डाक विभाग बिलासपुर प्रक्षेत्र द्वारा डाक सामुदायिक विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया
