मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

भारतीय तटरक्षकों ने त्‍वरित कार्रवाई करते हुए दस मछुआरों को सुरक्षित बचा लिया

भारतीय तटरक्षकों ने त्‍वरित कार्रवाई करते हुए दस मछुआरों को सुरक्षित बचा लिया। रामेश्‍वरम के मंडपम में तैनात भारतीय तटरक्षक बल की नौका सी-432 ने समुद्र में फंसी मछुआरों की नौका को चालक दल के सदस्‍यों के साथ सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मछली पकड़ने वाली यह नौका नागापटि्टनम के नवूर बंदरगाह से 5 अक्‍टूबर को रवाना हुई थी। बीच रास्‍ते में खराब मौसम के कारण इसका निचला क्षतिग्रस्‍त हो गया था जिसकी वजह से उसमें पानी भरने लगा था। आपात स्थिति में नौका के फंसने की सूचना मिलते ही भारतीय तट रक्षकों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया। नौका के साथ ही चालक दल के सभी सदस्‍यों को रामेश्‍वरम में मत्‍स्‍य विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला