भारतीय बीज क्षेत्र में विनियमन और प्रबंधन के बारे में दो दिन की राष्ट्रीय संगोष्ठी आज नई दिल्ली में शुरू हुई। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक ने कहा कि फसलों की 2200 से अधिक किस्में हैं। उन्होंने कहा कि बीजों के उत्पादन और उपयोग के लिए इनकी समय सीमा अवधि समाप्त होने जैसी स्थितियों का पता लगाने के लिए सरकार ने एक तंत्र की शुरूआत की है। दक्षिण एशिया अंतरराष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान के निदेशक डॉ. शाहिदुर रशीद ने कहा कि सीजीआईएआर संगठन की पहल बीज समानता महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य प्राथमिकता वाले फसलों की किस्मों के ऐसे बीजों को सुलभ करना है जो गुणवत्तापूर्ण हो, जलवायु स्थितियां सहने में सक्षम हों तथा उनमें पोषक तत्व हो।
neww | September 26, 2023 9:02 PM | भारतीय बीज क्षेत्र
भारतीय बीज क्षेत्र में विनियमन और प्रबंधन के बारे में दो दिन की राष्ट्रीय संगोष्ठी नई दिल्ली में शुरू
