भारतीय मानक ब्यूरो ने देश भर के स्कूलों और कॉलेजों में छह हजार चार सौ 67 मानक क्लब स्थापित किए हैं। ब्यूरो ने बताया है कि जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए मानकों के महत्व के बारे में समाज के युवा सदस्यों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से क्लबों की स्थापना की जा रही है। अब तक स्कूलों में पांच हजार पांच सौ 62 स्टैंडर्ड क्लब, इंजीनियरिंग कॉलेजों में तीन सौ 84 क्लब सहित विभिन्न कॉलेजों में नौ सौ पांच क्लब बनाए गए हैं। भारतीय मानक ब्यूरो ने घोषणा की है कि स्टैंडर्ड क्लब वाले सभी पात्र उच्च और उच्चतर माध्यमिक सरकारी स्कूलों को प्रयोगशाला अनुदान के रूप में अधिकतम 50 हजार रुपये तक की एकमुश्त धनराशि प्रदान की जाएगी। भारतीय मानक ब्यूरो सरकारी संस्थानों में 'मानक कक्षा' स्थापित करने के लिए एक लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा
neww | September 19, 2023 1:10 PM | बीआईएस-मानक क्लब
भारतीय मानक ब्यूरो ने देश भर के स्कूलों और कॉलेजों में छह हजार 467 मानक क्लब स्थापित किए
