भारतीय वायु सेना कल अपने 91वें स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अपने नये प्रतीक चिह्न का लोकार्पण करेगी। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी प्रयागराज के बामरौली में वायु सेना दिवस परेड के दौरान इस प्रतीक चिह्न का अनावरण करेंगे। भारतीय वायु सेना इस अवसर पर संगम क्षेत्र में एयर शो भी करेगी।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि वायु सेना का नया प्रतीक चिह्न भारतीय वायु सेना के मूल्यों को बेहतर रूप से परिलक्षित करेगा। यह वायु सेना के झण्डे में ऊपर बांये की ओर दिखाई देगा। इसके साथ ही पुराना झण्डा उतार लिया जाएगा। पुराने झण्डे का प्रदर्शन वायु सेना संग्रहालय में होगा।