मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

भारतीय वायु सेना 8 अक्टूबर को अपना 91 वां स्थापना दिवस मनाएगी

भारतीय वायु सेना 8 अक्टूबर को अपना 91 वां स्थापना दिवस मनाएगी। इस अवसर पर भारतीय वायुसेना प्रयागराज में अपने नए ध्वज का अनावरण करेगी। वायुसेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी उत्तर प्रदेश के बमरौली, प्रयागराज में वायु सेना दिवस परेड में नए ध्वज का अनावरण करेंगे। साथ ही आयुध डिपो किले के आसपास संगम क्षेत्र में एयर शो भी आयोजित किया जाएगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारतीय वायु सेना के मूल्यों को बेहतर ढंग से प्रतिबिंबित करने के लिए एक नया एलएएफ ध्वज बनाया गया है। इस ध्वज के शीर्ष पर अशोक सिंह है और उसके नीचे देवनागरी में सत्यमेव जयते लिखा है। अशोक सिंह के नीचे एक हिमालयी ईगल है जिसके पंख फैले हुए हैं, जो भारतीय वायुसेना के लड़ने के गुणों को दर्शाता है। नया ध्वज फहराये जाने के बाद पुराने संस्करण को हटा दिया जाएगा। इसे पूरे सम्मान के साथ मोड़कर वायुसेना प्रमुख को सौंपा जाएगा और बाद में वायुसेना संग्रहालय में प्रदर्शनी के तौर पर शामिल किया जाएगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला