भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने आज प्राधिकरण के उड़ान निरीक्षण बेड़े में उन्नत उड़ान निरीक्षण प्रणाली से सुसज्जित 2 नए बी-360 विमान शामिल किए हैं। सफदरजंग हवाई अड्डे पर नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नागर विमानन राज्य मंत्री विजय कुमार सिंह की उपस्थिति में ये विमान शामिल किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इन विमानों से नौवहन सहायता उपकरणों की सटीकता में सुधार लाने में काफी मदद मिलेगी। नागर विमानन मंत्रालय के अनुसार, इन नए विमानों के शामिल होने से प्राधिकरण को देश के सभी हवाई अड्डों पर ग्राउंड रेडियो नेविगेशन और दृश्य सहायता का स्तर सुधारने में भी मदद मिलेगी।