भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद 28 और 29 सितंबर को नई दिल्ली में चौथे भारत-लातिन सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन करेगी। इस उत्सव का आयोजन कोलंबिया, इक्वाडोर और चिली दूतावास के सहयोग से किया जा रहा है।
संवाददाताओं से बातचीत में परिषद के अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्रबुद्धे ने बताया कि इस उत्सव का उद्देश्य लातिन अमरीका की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रदर्शन करना है। उन्होंने कहा कि इस उत्सव में भारतीय और लातिन अमरीका के हितधारक दोनों के बीच सांस्कृतिक और शैक्षणिक क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के महानिदेशक कुमार तुहिन ने बताया कि चिली, कोलंबिया और इक्वाडोर के कलाकार उत्सव में हिस्सा लेंगे। श्री तुहिन ने कहा कि राजदूतों, शिक्षाविदों और अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञों के भी उत्सव में हिस्सा लेने की संभावना है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारत-लातिन अमरीका सांस्कृतिक उत्सव भारत तथा लातिन अमरीका के बीच प्रगाढ सांस्कृतिक संबंधों, परस्पर समझ और समृद्ध परंपराओं के फलने-फूलने का प्रतीक है।
neww | September 23, 2023 7:40 AM | भारतीय-लातिन उत्सव
भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद 28 और 29 सितंबर को नई दिल्ली में चौथे भारत-लातिन सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन करेगी
