मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

भारत इस महीने की 10 तारीख से नागापट्टि‍नम से पडोसी देश श्रीलंका के लिए मशीनी नौका सेवा शुरू करेगा

भारत इस महीने की 10 तारीख से नागापट्टि‍नम से पडोसी देश श्रीलंका के लिए मशीनी नौका सेवा शुरू करेगा। यह नौका सेवा 30 मिनट में श्रीलंका के कन्‍केसनथ्रूरई बंदरगाह पहुंचेगी। यह सेवा शुरू करने के लिए केन्‍द्र सरकार ने तीन करोड रुपये की लागत से नागापट्टि‍नम बंदरगाह की खुदायी की है। यात्रियों के लिए इस सेवा का उपयोग करने के लिए छह हजार पांच सौ रुपये किराये के रूप में देने होंगे। इस मशीनी नौका सेवा का परीक्षण रविवार और सोमवार को होगा और औपचारिक उद्धाघटन मंगलवार को किया जाएगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला