भारतीय सेना और अमरीका की सेना का वार्षिक युद्ध अभ्यास कल से अमरीका के अलास्का में शुरू हो रहा है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारतीय सेना के 350 सैन्य कर्मी इस अभ्यास में भाग लेंगे।
मंत्रालय ने बताया कि दोनों देश संयुक्त राष्ट्र के शान्ति अभियानों को चलाने में सामंजस्य बढ़ाने के लिए सामरिक अभ्यास करेंगे। इस दौरान विचारों के आदान-प्रदान के साथ-साथ युद्ध इंजिनियरिंग, बाधायें हटाने सहित युद्ध कौशल की सर्वश्रेष्ठ पद्धतियों का अभ्यास किया जाएगा।