मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

भारत और संयुक्‍त राष्‍ट्र ने ग्‍लोबल साउथ के लिए संयुक्‍त क्षमता निर्माण पहल की शुरूआत की

भारत और संयुक्‍त राष्‍ट्र ने दक्षिण विश्‍व के लिए आज संयुक्‍त क्षमता निर्माण अभियान की शुरूआत की। इसका उद्देश्‍य भारत के विकास के अनुभव, सर्वोत्तम प्रक्रिया और विशेषज्ञता को दक्षिण विश्‍व के देशों के साथ साझा करना है। इस अभियान की घोषणा न्‍यूयार्क में भारत संयुक्‍त राष्‍ट्र – दक्षिण विश्‍व कार्यक्रम में की गई। भारत संयुक्‍त राष्‍ट्र अभियान पहले से चल रहे भारत संयुक्‍त राष्‍ट्र विकास भागीदारी कोष से जुड़ेगा। इसके अंतर्गत पिछले छह वर्ष से 61 देशों में चल रही 75 विकास परियोजनाएं  हैं।

इस अभियान के अंतर्गत संयुक्‍त राष्‍ट्र भारत टीम और बिल एंड मिलिंडा फाउडेंशन भारत के तकनीकी और आर्थिक सहयोग मंच के जरिए सहयोग करेंगें। इस संबंध में एक संयुक्‍त अभिरूचि पत्र का भारत में संयुक्‍त राष्‍ट्र आवासीय समन्‍वयक तथा बिल एंड मिलिंडा फाउडेंशन के बीच आदान प्रदान किया गया।

इस अभियान के अंतर्गत भारत की जी-20 की अध्‍यक्षता में किए गए विकास कार्यक्रमों को लागू करने में भी सहयोग मिलेगा। इसमें जी-20 एक्‍शन प्‍लान फार एक्‍लेरेटिंग आन एसडीजी, टैक्‍नीकल ट्रांसफोमेंशन एंड बिल्डिग डिजीटल पब्लिक इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर भी शामिल है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला