मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 19, 2023 8:29 PM | Chhattisgarh

printer

भारत की अध्यक्षता में जी-20 देशों के फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की चौथी और अंतिम बैठक छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुई संपन्न

भारत की अध्यक्षता में जी-20 देशों के फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की चौथी और अंतिम बैठक आज छत्तीसगढ़ के रायपुर में संपन्न हुई। वित्त मंत्रालय की सलाहकार चांदनी रैना और ब्रिटेन के वित्त मंत्रालय की मुख्य आर्थिक सलाहकार सैम बैकेट ने इस बैठक की संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। इस 2 दिवसीय बैठक में जी-20 देशों के अलावा अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों के 65 प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों को रेखांकित किया गया। साथ ही इसे और आगे ले जाने की संभावनाओं पर भी विचार किया गया। इस समूह द्वारा इस वर्ष जी-20 पर आधारित 2 प्रतिवेदन सफलतापूर्वक तैयार किए गए, जिनका उल्लेख नई दिल्ली के लीडरशिप घोषणा पत्र में भी किया गया था। ये दोनों रिपोर्ट समग्र अर्थव्यवस्था पर खाद्य और ऊर्जा संबंधी असुरक्षा के साथ ही जलवायु परिवर्तन और संक्रमण के खतरे से होने वाले प्रभाव पर केंद्रित हैं।

बैठक में सभी सदस्यों ने इन वैश्विक चुनौतियों के समग्र अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव का आंकलन करने के लिए वैश्विक संवाद जारी रखने को आवश्यक बताया। साथ ही इससे प्रभावी तरीके से निपटने के लिए ठोस नीति बनाने की जरूरत भी बताई। बैठक में वैश्विक-आर्थिक दृष्टिकोण और प्रमुख आर्थिक संकटों पर भी गंभीरता से विचार किया गया। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा जी-20 से संबंधित तैयार किए गए मसौदे के प्रारंभिक बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। भारतीय रिजर्व बैंक ने भी जी-20 की चर्चाओं को अधिक से अधिक समावेशी और मानवकेंद्रित बनाने के लिए जनभागीदारी पर आधारित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों में आम जनता और स्व-सहायता समूहों के अलावा छात्रों को लक्षित किया गया। रिजर्व बैंक द्वारा विशेष रूप से वित्तीय साक्षरता पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में जी-20 जागरूकता कार्यक्रम, चित्रकला, नारा-लेखन और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी हुए। बैठक में आए प्रतिनिधियों ने रायपुर के नजदीक नंदनवन, जंगल सफारी और खंडवा जलाशय सहित विभिन्न स्थानों का भ्रमण भी किया। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला