भारत की जी-20 अध्यक्षता में अवसंरचना कार्यसमूह की चौथी बैठक मध्य प्रदेश के खजुराहो में आज संपन्न हो गई। बैठक में 14 सदस्य देशों, 8 विशेष आमंत्रित देशों के 54 प्रतिनिधिमंडलों और 9 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसके अलावा सात देशों ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में भाग लिया। बैठक में अवसंरचना निवेश के विभिन्न पहलुओं के बारे में चर्चा की गई।
बैठक में प्रतिनिधि मंडलों को खजुराहो की संस्कृति और इतिहास को जानने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने खजुराहो के मंदिरों और यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल का भी भ्रमण किया।