भारत की जी-20 अध्यक्षता में जी-20 इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यकारी समूह की चौथी बैठक आज से खुजराहो में चल रही है। बैठक के पहले दिन प्रथम सत्र में वित्त मंत्रालय के संयुक्त सचिव सोलोमन अरोकियाराज ने बैठक के एजेंडे की जानकारी दी। बैठक में शहरी बुनियादी ढांचे में निजी निवेश को बढ़ावा देने के साथ ही वित्तीय संसाधन जुटाने में आने वाली चुनौतियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान छत्तरपुर जिले के कलेक्टर संदीप जी. आर. ने खजुराहो के आधारभूत ढांचे के वित्तीय पहलुओं को बताया। कलेक्टर ने सांची के बाद खजुराहो को सोलर सिटी बनाने तथा युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी गई। रीवा जिले की नगर निगम कमिश्नर संस्कृति जैन ने शहरों में स्थानीय निकायों में वित्तीय संसाधन जुटाने के बारे में चर्चा करते हुए नगर निगम के वित्तीय स्त्रोतों का उल्लेख किया।
neww | September 21, 2023 7:39 PM | Madhya Pradesh | MP NEWS
भारत की जी-20 अध्यक्षता में जी-20 इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यकारी समूह की चौथी बैठक आज से खुजराहो में चल रही है
