मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

भारत के सौरभ चौधरी आईएसएसएफ राइफल-पिस्टल विश्व कप निशानेबाजी में भारत के सागर डांगी छठे स्‍थान पर रहे

भारत के सौरभ चौधरी रियो डे जेनेरियो में खेले जा रहे आईएसएसएफ राइफल-पिस्टल विश्व कप निशानेबाजी में पुरूषों के 10 मीटर एयर पिस्टल में 30वें स्थान पर रहे। कई बार के विश्व कप विजेता सौरभ ने आईएसएसएफ के आयोजन में अपना पिछला मुकाबला 2022 के फरवरी-मार्च में काहिरा में खेला था। वह कल रियो में 60 निशाने के क्वालीफिकेशन में 572 अंक जुटा सके। इस स्पर्धा में भारत के सागर डांगी छठे स्थान पर रहे। वह फाइनल में जगह बनाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी थे। उन्होंने फाइनल में 157 दशमलव चार अंक जुटाये। इससे पहले वह क्वालीफिकेशन में 581 अंक के साथ 62 खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर रहे थे। अन्य भारतीयों में श्रवण कुमार ने 576 का स्कोर किया और 15वें स्थान पर रहे। रैंकिंग अंक के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे केदारलिंग उचागांवे ने भी 576 का स्कोर किया। इस स्पर्धा में इटली के फेडेरिको मालदिनी ने स्वर्ण पदक जीता।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला