मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

भारत ने एशियाई खेलों में देश के कुछ खिलाडियों के लिए चीन के बाधा डालने पर कड़ा विरोध दर्ज कराया

भारत ने एशियाई खेलों में देश के कुछ खिलाडियों के लिए चीन की रूकावट पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। कुछ भारतीय खिलाडियों को एशियाई खेलों में प्रवेश से इंकार पर मीडिया के सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत निवास या जातीयता के आधार पर अपने नागरिकों के साथ किसी भी तरह के भेदभाव को सख्ती से खारिज करता है। उन्होंने दोहराया कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग था और हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा कि पता चला है कि चीन के अधिकारियों ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ खिलाड़ियों के साथ भेदभाव किया और उन्हें खेलों में भाग लेने की मान्‍यता और प्रवेश देने से मना कर दिया। श्री बागची ने कहा कि चीन की यह कार्रवाई एशियाई खेलों की भावना का उल्लंघन है। खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने इसके विरोध में चीन जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला