भारत की जी20 अध्यक्षता के लिए मुख्य संयोजक हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा है कि भारत, मानव केन्द्रित और वैश्विकरण के उद्देश्य वाली नई विश्व व्यवस्था की पहल पर विचार कर रहा है। आकाशवाणी समाचार के साथ विशेष साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम के दर्शन ने कई और देशों के साथ सम्बंध बनाने में भारत की सहायता की है।
श्री श्रृंगला ने कहा कि जी20, कृत्रिम मेधा और क्रिप्टोकरेंसी जैसी नई प्रौद्योगिकियों के लिए वैश्विक प्रशासन करने पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि कृत्रिम मेधा का इस्तेमाल जिम्मेदारी से कैसे किया जाए इस पर भारत की अध्यक्षता के अंतर्गत चर्चा की जा रही है।
यह साक्षात्कार आज रात एक सौ दशमलव एक गोल्ड चैनल और अन्य मीटरों पर 9 बजकर 15 मिनट से सुना जा सकता है।