भारत में अफगानिस्तान दूतावास ने कथित तौर पर सूचित किया है कि वह यहां पर अपनी गतिविधियां बंद कर रहा है और भारत सरकार इसकी प्रमाणिकता की जांच कर रही है। सूत्रों ने बताया है कि यह पिछले कई महीनों से राजदूत के भारत से बाहर रहने और कथित तौर पर शरण प्राप्त करने के बाद राजनयिकों के तीसरे देशों में जाने के साथ-साथ दूतावास कर्मियों के बीच अंदरूनी कलह की खबरों के संदर्भ में है। सूत्रों ने कहा है कि इस खबर की प्रामाणिकता की जांच की जा रही है।
अफगानिस्तान दूतावास में फरीद ममुंदजे राजदूत थे और ऐसा कहा जा रहा है कि वे इस समय लंदन में हैं। श्री मुमंदजे को अफगानिस्तान की पिछली अशरफ गनी सरकार ने नियुक्त किया था और अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता पर काबिज होने के बाद भी वे राजदूत के रूप में काम कर रहे थे। अफगानिस्तान के दूतावास ने इस बारे में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।