हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड, शाखा मण्डी द्वारा वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता शिविर का आयोजन मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच में किया गया जिसमें बलदेव सिंह, कार्यालय सहायक ने उपस्थित स्थानीय लोगों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बैंक व केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि लोगों के वित्तीय के उत्थान के लिए सरकार द्वारा कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनमें मुख्यतः प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, स्वयं सहायता समूह के लिए ऋण योजना, गृह निर्माण के लिए ऋण योजना व अटल पेंशन योजना आदि का ग्राहक लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बैंक द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित लिपिक भागीरथ ने लोगों को डिजिटल लेन-देन और सुरक्षा उपायों के बारे जागरूक किया। इस शिविर में विभिन्न स्थानीय स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं व अन्य लोगों ने भाग लिया।
neww | September 8, 2023 6:56 PM | वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता शिविर
मंडी : हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड ने वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता शिविर का किया आयोजन
