मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मऊ: घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये कल सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा मतदान

मऊ की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये कल सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा और मतगणना आठ सितम्बर को होगी। मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से कराने के लिए आज कलेक्ट्रेट परिसर से पोलिंग पार्टियों रवाना की गईं। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि घोसी विधानसभा क्षेत्र में कुल 239 मतदान केंद्रों के 455 बूथों पर मतदान होगा। पूरे निर्वाचन क्षेत्र को 2 जोन एवं 27 सेक्टर में विभाजित किया गया है। इस प्रकार दो जोनल एवं 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिये कुल 2002 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।  घोसी उपचुनाव में 4 लाख 30 हजार तीन सौ 94 मतदाता दस उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। प्रत्याशियों में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के दारा सिंह चौहान और समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह मैदान में हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला