मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार चरम पर

मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार चरम पर है। सभी दलों के नेता और स्टार प्रचारक अपने-अपने दलों के प्रत्याशियों के पक्ष में जन-सभाएं और जन-सम्पर्क कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 1 जनसभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को भारी मतों से जिताने की अपील की। उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार और माफियाराज को खत्म कर कानून का राज स्थापित हुआ। केन्द्र और राज्य की जन-कल्याणकारी नीतियों और योजनाओं का फायदा आम लोगों को मिल रहा है। 55 लाख गरीबों को आवास की सुविधा और निर्धनों को निःशुल्क राशन योजना से लोगों में भाजपा सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। उधर भाजपा नेता और अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने भाजपा प्रत्याशी को अल्पसंख्यक समाज का समर्थन मिलने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में बुनकरों और अल्पसंख्यक समाज के अन्य वर्गों को फायदा पहुंच रहा है, जिससे उनमें मौजूदा सरकार के प्रति भरोसा बढ़ा है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला