मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने राहत शिविरों में रह रहे श्रमिक कार्ड धारकों के बच्चों की शिक्षा संबंधी विशेष योजना के तहत आज लाभार्थियों को एकमुश्त वित्तीय सहायता राशि वितरित की। इस योजना के तहत सरकार, राहत शिविरों में रहने वाले प्रत्येक श्रमिक कार्ड धारक को बच्चों की शिक्षा में सहायता के लिए पांच-पांच हजार रूपये की सहायता प्रदान करती है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बताया कि जिन विस्थापित लोगों के घरों को हिंसा में जलाया या गिराया नहीं गया था, वे अब अपने-अपने घरों में लौट रहें है। जिन लोगों के घरों को जला दिया गया था, सरकार उनके लिए नये मकानों के निर्माण की योजना बना रही है।