मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा- राज्‍य में 2 छात्रों की हत्या के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

केंद्रीय जांच ब्यूरो-सीबीआई ने मणिपुर में हिंसा से संबंधित मामलों की चल रही जांच में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मणिपुर सरकार के अनुरोध पर सीबीआई ने इस साल अगस्त में दो मामले दर्ज किये थे। इसने पुलिस स्टेशन लाम्फेल में नाबालिग पीड़ितों के माता-पिता की शिकायतों पर मणिपुर पुलिस द्वारा पहले दर्ज किए गए इन मामलों की जांच अपने हाथ में ले ली है। कल शाम सीएम सचिवालय में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि सीबीआई की एक विशेष टीम ने मामले से जुड़े सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को गुवाहाटी में सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। दो नाबालिग बच्चों को उनके कल्याण, सुरक्षा और देखभाल के लिए जिला बाल संरक्षण अधिकारी, कामरूप मेट्रो जिले को सौंप दिया गया है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील की है और कहा है कि मौजूदा संकट कुछ शरारती तत्वों ने पैदा किया है। गौरतलब है कि इस साल जुलाई से लापता दो छात्रों- फिजाम हेमनजीत और हिजाम लिनथोइंगनबी की नृशंस हत्या की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आई हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला