मणिपुर के मुख्यमंत्री एन0 बीरेन सिंह ने इम्फाल पश्चिपम जिले के लामफेलपट में आज दो परियोजनाओं का शुभारम्भ किया। इम्फाल सिटी में टिकाऊ जल स्रोत उपलब्ध कराने के लिए लामफेलपट जलाश्य का पुर्नउत्थान तथा पर्यावरण अनुकूल पर्यटन को प्रोत्साहन देने संबंधी योजना पर लगभग छह सौ पचास करोड रूपये की लागत आयेगी। इसे न्यू डवलपमेंट बैंक के अन्तर्गत शुरू किया जायेगा।
इसके अतिरिक्त इम्फाल के लिए सीवरेज की समेकित प्रणाली परियोजना के दूसरे चरण पर लगभग एक हजार दो सौ 55 करोड रूपये की लागत आयेगी। इसके अन्तर्गत और अधिक कॉलोनियों में सीवर लाइन बिछाई जायेंगी।