मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मणिपुर में राज्य स्तरीय आयुष्मान भव अभियान शुरू

मणिपुर में, राज्य स्तरीय आयुष्मान भव अभियान आज इम्फाल में राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके और राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. एस. रंजन की उपस्थिति में शुरू किया गया। इस अवसर पर राज्‍यपाल ने उपस्थित लोगों के साथ अंग दान का संकल्‍प लिया और विजेताओं को निक्षय मित्र पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि देश के प्रत्येक नागरिक को अच्छी चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त हों और कोई भी व्यक्ति आयुष्मान भव अभियान के तहत चिकित्सा उपचार और स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्राप्त करने से वंचित न रह जाए।

उन्होंने कहा कि भारत के सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज का लक्ष्य तभी संभव होगा जब देश के हर गांव के प्रत्येक नागरिक को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। राज्यपाल ने बताया कि आयुष्मान भव अभियान का मुख्य फोकस विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना और यह सुनिश्चित करना है कि इन योजनाओं का लाभ देश के अंतिम छोर तक प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे। अभियान के एक भाग के रूप में आयुष्मान भारत योजना के पात्र लाभार्थियों को स्वास्थ्य कार्ड भी प्रदान किए जाएंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला