मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मतदान जागरूकता बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान

निर्वाचन आयोग मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने और अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करवाने के लिए विशेष अभियान चला रहा है। इसके अंतर्गत राज्‍य और जिला स्‍तर पर विभिन्‍न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। गुजरात विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने को लेकर राज्‍य चुनाव कार्यालय की ओर से कई पहल की शुरुआत की गई हैं। इसके तहत बनासकांठा जिला चुनाव कार्यालय की ओर से शपथ, हस्ताक्षर अभियान सहित विभिन्‍न जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

इस दौरान विभिन्‍न कॉलेजों में छात्रों को मतदान के लिए शपथ दिलाई जा रही और उन्‍हें मतदान का महत्व समझाकर संकल्प पत्र भी भरवाए जा रहे हैं। छात्रों द्वारा अभिभावकों से भी मतदान करने के लिए संकल्प पत्र भरवाए जा रहे हैं। बनासकांठा जिले के चुनाव अधिकारी आनंद पटेल के नेतृत्‍व में जिला विकास अधिकारी स्वप्निल खरे के नेतृत्व में सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई गई। ब्लॉक स्तर के अधिकारियों ने क्षेत्र के दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। रैलियों और नाटकों का भी आयोजन किया जा रहा है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला