मत्स्य पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला सोमवार को मुम्बई में मछली पालन से जुडे किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा पर आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। मत्स्य और पशुपालन तथा डेयरी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस सम्मेलन में इस क्षेत्र से जुडी समस्याओं के सामाधान पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा।
सम्मलेन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मत्स्य पालन विभाग के प्रतिनिधियों, केसीसी लाभार्थियों, मछुआरों, उद्यमियों और देश भर के अन्य हितधारकों के भाग लेने की उम्मीद है। सम्मेलन में श्री रूपाला पात्र मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित करेंगे और उनके साथ संवाद भी करेंगे।