मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मध्य प्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (मेपकास्ट) ने विश्वस्तरीय यूकृक्रिस्प टूल का लोकार्पण किया

मध्य प्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (मेपकास्ट) ने विश्वस्तरीय यूकृक्रिस्प टूल का लोकार्पण किया है। यहां अंतर्राष्ट्रीय रिसोर्स सेंटर भी शुरू हो गया है। मेपकास्ट परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, ब्रिटिश उप उच्चायुक्त एवं मंत्री क्रिस्टीना स्कॉट, मध्य प्रदेश युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे, परिषद के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी सहित सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में यूकृक्रिस्प टूल का लोकार्पण किया गया। मेपकास्ट के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी ने बताया कि टूल का पूरा नाम ’क्लाइमेट रिज़िल्यन्स इंफार्मेशन सिस्टम एंड प्लानिंग टूल फॉर मनरेगा’ है। यह टूल कई मामलों में मददगार होगा। यह जलवायु प्रभावों का बेहतर प्रबंधन करने में मदद के साथ ही जल संरक्षण के निर्माण के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण भी प्रदान करेगा। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला