मप्र राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग और प्रदेश के सभी जिला उपभोक्ता आयोग में कल शनिवार को प्रदेश और जिला स्तर पर उपभोक्ता लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी आज आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति शान्तनु एस. केमकर ने दी।
उन्होंने बताया कि लोक अदालत के दौरान राज्य उपभोक्ता आयोग भोपाल में विचाराधीन बैंकिंग, बीमा, विद्युत,चिकित्सा, टेलीफोन, कृषि, ऑटोमोबाइल, हाउसिंग, एयरलाइन्स, रेलवे सहित विभिन्न सेवाओं और वस्तुओं से संबंधित 90 प्रकरणों के निराकरण की संभावना है। इसी प्रकार जिला स्तर पर भी प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।