महादेव सट्टा ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने मुंबई और दिल्ली में सेलिब्रिटी मैनेजरों को निशाना बनाकर छापेमारी की है। इन पर आरोप है कि उन्होंने महादेव ऐप के मालिक छत्तीसगढ़ के भिलाई के सौरभ चंद्राकर की शादी में कई फिल्मी हस्तियों को कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए बुलाया था। फिलहाल सौरभ चंद्राकर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ईडी की जांच के दायरे में हैं। खबरों के अनुसार इस शादी में करीब 200 करोड़ रूपये खर्च किए गए थे। इस इवेंट में कई फिल्मी हस्तियों ने हिस्सा लिया था। ईडी ने छापेमारी के दौरान करीब ढाई करोड़ रुपए नकद जब्त करने के साथ ही मैनेजरों के बयान भी दर्ज किए हैं।
neww | September 21, 2023 8:41 PM | Chhattisgarh
महादेव सट्टा ऐप मामले में ईडी ने मुंबई और दिल्ली में सेलिब्रिटी मैनेजरों को निशाना बनाकर छापेमारी की
