महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार किसी भी स्थिति में अन्य पिछडा वर्ग-ओबीसी कोटा को नहीं घटाएगी। मराठा समुदाय को ओबीसी श्रेणी में शामिल करने के विरोध प्रदर्शनों के बीच श्री फडणवीस ने कहा कि ओबीसी समुदाय के सदस्यों को छत्रपति सम्भाजी नगर, नागपुर और चंद्रपुर में अपना प्रदर्शन समाप्त कर देना चाहिए।
नागपुर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री फडणवीस ने कहा कि सरकार का स्पष्ट मानना है कि ओबीसी कोटा को नहीं छुआ जाएगा और इसमें कटौती भी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि ओबीसी कोटा में किसी को भी साझीदार नहीं बनाया जायेगा। इसलिए ओबीसी समुदाय को अपना विरोध प्रदर्शन वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह नागपुर में प्रदर्शनकारियों से मिलेंगे और उनसे विरोध प्रदर्शन वापस लेने का अनुरोध करेंगे।