मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कल मुम्‍बई के गोरेगांव अग्निकांड में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपए का मुआवजा देने की घोषणा की

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कल मुम्‍बई के गोरेगांव में एक आवासीय इमारत में आग लगने की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपए का मुआवजा देने की घोषणा की। उन्होंने घायलों का इलाज़ सरकारी खर्चे पर करने की भी घोषणा की है।
  
श्री शिंदे ने हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा केअर सेंटर का दौरा किया और गोरेगांव के उन्‍नत नगर में जय भवानी एस.आर.ए इमारत में आग लगने से घायल लोगों की जानकारी ली।
  
मुख्‍यमंत्री ने मीडिया से कहा कि इस घटना की गहनता से जांच की जायेगी और रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। श्री शिंदे ने एस.आर.ए जैसी इमारतों में अग्निशमन सुविधा की जांच में तेज़ी लाने को भी कहा ताकि भविष्‍य में ऐसी घटना को रोका जा सके।
    
मुम्‍बई नगर निगम के अनुसार, गोरेगांव में हुए इस भीषण आग हादसे में सात लोगों की मृत्‍यु हुई है और चालीस लोग घायल हैं। करीब 30 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला