मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में पिछले तीन दिनों में हुई घटनाओं पर चिंता प्रकट की

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में पिछले तीन दिनों में हुई घटनाओं पर चिंता प्रकट की है। उन्होंने घटना की जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
 
कल मंत्रालय में हुई कैबिनेट बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शिंदे ने कहा है कि अस्पताल प्रशासन से ली गई प्राथमिक जानकारी से पता चला है कि अस्पताल में पर्याप्त दवाइयां, मेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों की टीम उपलब्‍ध है। उन्होंने कहा कि इस गंभीर घटना पर आगे की कार्रवाई के लिए जांच दल और राज्य सरकार के कर्मचारियों को नांदेड़ भेजा गया है।
   
नांदेड़ और संभाजी नगर अस्पताल की घटनाओं पर रत्नागिरी जिले के कलेक्टर एम.देवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक धनंजय कुलकर्णी ने कल जिला सरकारी अस्पताल रत्नागिरी के विभिन्न विभागों का जायजा लिया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला