महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य के लोगों से कल सुबह 10 बजे स्वच्छ भारत मिशन की नौवीं वर्षगांठ के अवसर पर "एक तारीख, एक घंटा, एक साथ" स्वच्छता अभियान में योगदान देने की अपील की। श्री शिंदे ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक वर्ष पहले महाराष्ट्र में स्वच्छता नगरी अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की थी। तब से प्रशासन नागरिकों में स्वच्छता की आदतें विकसित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से महाराष्ट्र कचरा मुक्त होगा और राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता अभियान में शीर्ष पर पहुंचेगा।
neww | September 30, 2023 1:22 PM | महाराष्ट्र-स्वच्छता अभियान
महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लोगों से स्वच्छ भारत मिशन की नौवीं वर्षगांठ पर “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ” स्वच्छता अभियान में योगदान देने की अपील की
