महाराष्ट्र में पांच स्थानों पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए गए। केन्द्रीय सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। मुम्बई, पुणे, नासिक और छत्रपति संभाजीनगर में भी ऐसे ही कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आज पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभांरभ किया। इस अवसर पर श्री मोदी ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा लॉगो, टैग लाइन, पोर्टल, कस्टमाइज्ड स्टेम्पशीट, टूल किट, ई-बुकलेट और एक वीडियो जारी किया। प्रधानमंत्री ने 18 लाभार्थियों को विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र भी दिए।