महाराष्ट्र में श्याम सुंदर गुप्ता ने आज पुणे में मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक का पदभार संभाल लिया है। उन्होंने श्री मुकुल जैन का स्थान लिया है। भारतीय रेलवे यातायात सेवा के 1992 बैच के अधिकारी श्री गुप्ता को रेलवे परिचालन के विभिन्न पहलुओं में व्यापक अनुभव है। उन्होंने पश्चिम रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और मध्य रेलवे में मुख्य माल परिवहन प्रबंधक सहित विभिन्न पदों पर काम किया है।
श्री गुप्ता को वर्ष 2001 में प्रतिष्ठित रेल मंत्री पुरस्कार, 2010 में महाप्रबंधक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है और वे 32वें एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम में स्वर्ण पदक विजेता और सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी थे।
neww | September 5, 2023 4:36 PM | महाराष्ट्र-मध्य रेलवे
महाराष्ट्र: श्याम सुंदर गुप्ता ने पुणे में मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक का पदभार संभाला
